Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजBJP Candidates List: आ गई बीजेपी की तीसरी लिस्ट, अन्नामलाई से लेकर...

BJP Candidates List: आ गई बीजेपी की तीसरी लिस्ट, अन्नामलाई से लेकर सौंदरराजन तक को मिला टिक

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. इसमें तमिलिसाई सुंदरराजन, प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और एल मुरुगन सहित नौ उम्मीदवारों के नाम हैं.

BJP Third Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट गुरुवार (21 मार्च, 2024) को जारी कर दी. बीजेपी की तीसरी कैंडिडेट लिस्ट में 9 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. ये उम्मीदावों की लिस्ट तमिलनाडु की लोकसभा सीटों को लेकर है.

इस लिस्ट में तमिलनाडु बीजेपी चीफ के अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, दो दिन पहले तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया है.

राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सुंदरराजन बुधवार (20 मार्च, 2024) को बीजेपी में शामिल हुई थीं. उन्होंने 2019 में बीजेपी से इस्तीफा देकर तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कामकाज संभाला था. उन्हें 2021 में पुडुचेरी की उप राज्यपाल नियुक्त किया गया था. 

बीजेपी ने किसे टिकट दिया?
बीजेपी ने मध्य चेन्नई सीट से वीपी सेलवम, वेलोर से एसी षणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेराम्बलूर से टीआर पारिवेंदर और तूतीकोरिन (तूतुकुड़ी) से नैनार नागेन्द्रन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को नीलगिरी से टिकट दिया गया है. 

बीजेपी ने इससे पहले की दो लिस्ट जारी
बीजेपी इससे पहले लोकसभा चुनाव को लेकर दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नाम शामिल थे. वहीं दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 72 उम्मीदवारों को टिकट दी थी.
.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!