कानपुर में नामांकन के पहले दिन अकबरपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले नामांकन कराने पहुंचे। पांच से ज्यादा प्रस्तावक ले जाने पर भाजपा प्रत्याशी की पुलिस से तीखी झड़प हो गई।
कानपुर में लोकसभा चुनाव नामांकन के पहले दिन गुरुवार को अकबरपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले नामांकन कराने पहुंचे। नामांकन कक्ष में अपने नाती और पांच से ज्यादा प्रस्तावक ले जाने पर गेट पर पुलिस से तीखी झड़प हो गई। एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने पांच से ज्यादा प्रस्तावक ले जाने से रोक दिया।
कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार लोग ही जा सकते हैं, जबकि भोले सिंह पांच प्रस्तावक के अलावा एक और वकील को भी ले जाने के लिए जिद करने लगे। काफी देर तक पुलिस से बहस हुई इसके बाद भोले सिंह 6 लोगों को अंदर ले गए। नामांकन के दौरान उनके साथ मंत्री राकेश सचान, पूर्व मेयर जगतवीर सिंह द्रोण, पूर्व विधायक आरपी कुशवाहा, दो वकील समेत छह लोग नामांकन के लिए अंदर गए।