Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजसेमीफाइनल जीतकर फ़ाइनल में पहुंची बिल्हौर पुलिस की टीम

सेमीफाइनल जीतकर फ़ाइनल में पहुंची बिल्हौर पुलिस की टीम

- बिल्हौर प्रशासन और नानामऊ टीम के बीच हुई कांटे की टक्कर - 14 रन से प्रशासन की टीम ने दर्ज की जीत - कल होगा फाइनल मुकाबला

स्वराज इंडिया संवाददाता, बिल्हौर। बीआईसी ग्राउंड में आयोजित टीटीएस क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को सेमीफाइनल का मैच बिल्हौर प्रशासन और नानामऊ की टीम के बीच खेला गया। मैच काफ़ी रोमांचक रहा। बिल्हौर प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इस तरह 12 ओवर खेलकर 150 रन का लक्ष्य बिल्हौर प्रशासन की टीम ने नानामऊ की टीम को दिया। बैटिंग करने उतरी नानामऊ की टीम 11 ओवर और तीन गेंद पर 136 रन बनाकर आल आउट हो गई।और इस तरह 14 रन से बिल्हौर प्रशासन की टीम विजयी हुई। हारता मैच जीतकर लास्ट ओवर की बॉलिंग कर रहे सिपाही ने जैसे ही विकेट लिया तो खुशी के आंसू रोक नहीं पाए। इस दौरान टीम के कोच कोतवाल अशोक कुमार सरोज कप्तान राहुल ने हौसला अफजाई की। वहीं मैन ऑफ द मैच बने भानू को हिंदुस्तान टेलीकाम के मालिक गुलजार द्वारा स्मार्ट वाच दी गई।

जीत के बाद भावुक हुए सिपाही को गले लगाते सिपाही धर्मवीर साथ में सिपाही पोरवाल

आईपीएस सुमित रामटेके ने फोन से दी बधाई

बिल्हौर। बीआई ग्राउंड पर बिल्हौर प्रशासन द्वारा खेले जा रहे सेमीफाइनल का मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने की जानकारी टीम के कप्तान आईपीएस सुमित रामटेके को हुई तो उन्होंने फोन पर सभी को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल मैच खेलने का वादा किया। बताते चलें कि रामटेके का कानपुर के बाबूपुरवा सर्किल में तबादला हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!