लोकसभा चुनाव से पहले योगी के मंत्री के तेवर बदल गए हैं. उन्होंने बीजेपी आलाकमान के सामने नई डिमांड रख दी है. संजय निषाद की मांग से बीजेपी मुश्किल में है.
स्वराज इंडिया लखनऊ | उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने एक बड़ी मांग कर दी है. यूपी में एनडीए गठबंधन में टिकट बंटवारे पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की नाराजगी सामने आई है. यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हमें निषाद पार्टी के सिंबल पर सीट चाहिए, नहीं तो हमारे कार्यकर्ता नाराज हो जाएंगे.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्यकर्ताओं को संभालना मुश्किल हो जाएगा. जब अपना दल को दे रहे हैं, आरएलडी को दे रहे हैं, राजभर की पार्टी को तो हमे क्यों नहीं? योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद संतकबीर नगर से सांसद हैं. बीजेपी ने प्रवीण निषाद को दूसरी बार संतकबीर नगर से लोकसभा का टिकट दिया है.