
सोने के भाव में उतार चढ़ाव से सराफा बाजार हिचकोले खा रहा है। किनारी बाजार से ग्राहक गायब हैं। सराफ हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। सोना प्रति दस ग्राम 87 हजार रुपये तक पहुंच गया है। इससे सराफा बाजार प्रभावित है।
सराफा कारोबारियों का मुनाफा हुआ कम
चांदी प्रति दस ग्राम 94 हजार तक पहुंच गई है। सोने का भाव बढ़ने से सराफा कारोबारियों का मुनाफा कम हुआ है। इससे मेकिंग चार्ज में कमी आएगी। ऐसे में छोटे सराफ कारोबारियों पर फर्क पड़ रहा है।
तेजी से गिरेगा रेट
सराफा स्वर्णकार व्यावसायिक कमेटी, नमक की मंडी संरक्षक राजू मेहरा ने कहा कि जिस तेजी से सोने का भाव बढ़ा है, उतनी तेजी से गिरावट आएगी।सात से आठ हजार रुपये तक भाव में कमी का अनुमान है। वैश्विक उथल पुथल के कारण सोने का भाव बढ़ रहा है।
यही हाल रहा तो बाजार पर छा सकता है संकट
श्रीसराफा कमेटी महामंत्री देवेंद्र गोयल ने कहा कि यही हालत रहे तो बाजार पर संकट छा सकता है। एक लाख रुपये में कोई ढंग का आभूषण नहीं बन पा रहा। ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फैडरेशन, आगरा अध्यक्ष तरुण सिंह तनु ने बताया कि सोने के भाव बढ़ने से कारोबार प्रभावित है। सहालग में भी व्यवसाय नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क, अमेरिका में ट्रंप सरकार की टैरिफ नीति और यूक्रेन-रूस बीच युद्ध सहित कई कारण सोने में आई महंगाई की वजह हैं।