Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजRohan Gupta Resigns: कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजतर्रार प्रवक्ता ने पार्टी छोड़ी...

Rohan Gupta Resigns: कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजतर्रार प्रवक्ता ने पार्टी छोड़ी वरिष्ठ नेता पर लगाए ये गंभीर..

लोकसभा चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद रोहन गुप्ता (Rohan Gupta Resign) ने अब पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गुजरात कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने संचार विभाग से जुड़े एक पार्टी नेता पर लगातार अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी है।

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद रोहन गुप्ता ने अब पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

गुजरात कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने संचार विभाग से जुड़े एक पार्टी नेता पर ‘लगातार अपमान’ और ‘चरित्र हनन’ का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी है।

‘X’ पर शेयर की चिट्ठी, दर्द किया बंया

अपने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए चिट्ठी में लिखा है ‘मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि पिछले दो वर्षों से पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन किया जा रहा है। अब व्यक्तिगत संकट के समय में मुझे यह (इस्तीफा) निर्णय लेने के लिए मजबूर किया।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!