आईपीएस अधिकारी एसपी वृंदा शुक्ला की सख्ती के चलते 23 अपहताओं को सकुशल बरामद किया गया
त्वरित कार्रवाई करती हैं
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला
विशेष संवाददाता, स्वराज इंडिया
बहराइच: यूपी पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार का बेहतर पुलसिंग का सपना बहराइच जनपद में साकार होता दिख रहा है। अपराधियों और माफियाओं को उनके वास्तविक घर जेल की सलाखों के पीछे भेजने की कार्यवाही इस समय पूरे जनपद में दिखाई दे रहा है।गैंगेस्टर के अभियुक्त हो अथवा वांछित अभियुक्त सभी को हवालात का रास्ता दिखाकर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला अमन पसंद नागरिकों को भय मुक्त समाज देने का काम कर रही है। जिले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह चल रही है,कि नि:अपराध व्यक्ति को सताया नहीं जा रहा,तो वही अपराधियों और माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा भी नहीं जा रहा है।मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की न्याप्रिय कार्यशैली का जादू यहां के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।सायद यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की त्वरित कार्यवाही और प्रयास से जनपद की 23 अपह्रताएं सुरक्षित अपने-अपने घर पहुंच चुकी है।पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना कोतवाली व जनपद के अन्य थानों पर धारा 363/366 से संबंधित दर्ज मुकदमों के 52 अपह्रताओं की बरामदगी को लेकर थाना प्रभारी व सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर 23 युवतियों की सकुशल बरामदगी कर लिया है।शेष 29 अपहताओं की जल्द बरामदगी सुनिश्चित किए जाने हेतु पुलिस की कई टीमें गठित की गई है,साथ ही सर्विलांस सेल से एक नोयड अधिकारी भी नामित किया गया है….बता दे कि पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की सख्ती के चलते 23 अपहताओं को सकुशल बरामद की जा चुकी है…बहरहाल जो भी हो पूरे जिले में पुलिसिया इकबाल लगातार बुलंदियों की ओर अग्रसर है,यदि इसका श्रेय किसी को जाता है तो वहां जनपद में तैनात कार्यकुशलता और शांत स्वभाव के लिए जाने-जाने वाली ईमानदार छवि की तेजतर्रार व मृदुभाषी पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को जाता है। उनकी त्वरित कार्रवाई से अपराधी और माफिया थरथर कांप रहे हैं