उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले तबादला एक्सप्रेस की रफ्तार तेज हो गई है. मंगलवार 13 फरवरी 2024 को योगी सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS के तीन और प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के 7 अफसरों का ट्रांसफर किया है.
PCS अफसरों में PCS निशात तिवारी SDM और्रैया को ललितपुर का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है. PCS प्रवीण कुमार उपजिलाधिकारी आगरा को SDM सुल्तानपुर, PCS रमेश चन्द्र SDM उपजा को मिर्जापुर का उपजिलाधिकारी, PCS मकसूदन गुप्ता SDM लखनऊ को लखीमपुरखीरी का उपजिलाधिकारी, PCS आलोक प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी चित्रकूट को बलिया का SDM , PCS अभिमन्यु कुमार SDM ललितपुर से SDM हमीरपुर और PCS अशोक कुमार चौधरी SDM ललितपुर को उपजिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.