Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजBank Holiday on Holi: होली पर इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द...

Bank Holiday on Holi: होली पर इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें जरूरी काम, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday on Holi: पूरे देश में इस बार होली 25 मार्च को मनाई जा रही है. इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों में सरकारी और प्राइवेट बैंक 25 मार्च को बंद रहेंगे.

पूरे देश में इस बार होली 25 मार्च को मनाई जा रही है. इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों में सरकारी और प्राइवेट बैंक 25 मार्च को बंद रहेंगे. मार्च 2024 में कुल मिलाकर 14 बैंक छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार, सार्वजनिक अवकाश और क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं.

Bank Holiday on Holi: 25 मार्च को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
इस बार होली 25 मार्च को मनाई जा रही है. इस मौके पर बैंकों में अवकाश होगा.  इसके साथ ही चौथे शनिवार यानी 22 मार्च और 23 मार्च रविवार की छुट्टी भी होगी. इसके बाद 25 मार्च को होली/धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

बैंक अवकाश: होली 2024 के लिए लॉन्ग वीकेंड
आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद 25 मार्च को होली/धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. होली 2024 के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (एपी और तेलंगाना), ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला में होली मनाई जाएगी. इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)
23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
25 मार्च, सोमवार,  होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य
26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार
27 मार्च, बुधवार, होली बिहार
29 मार्च, शुक्रवार,  गुड फ्राइडे कई राज्य
31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

1. 22 मार्च, शुक्रवार – बिहार दिवस
बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंकों में छुट्टी रहेगी.

2. 23 मार्च, शनिवार – महीने का चौथा शनिवार
23 मार्च 2024 को महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

3. 24 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश
रविवार, 24 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

4. 25 मार्च, सोमवार – होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी
इस दिन होली को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

5. 26 मार्च, मंगलवार – याओसांग दूसरा दिन/होली
याओसांग को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

6. 29 मार्च, शुक्रवार- गुड फ्राइडे
गुड फ्राइडे के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

7. 30 मार्च, शनिवार, चौथा शनिवार
30 मार्च 2024 को देश भर में चौथे शनिवार को लेकर बैंक बंद हैं.

8. 31 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश
रविवार, 31 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी
मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी. अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़े काम हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. बैंकों में छुट्टियां रहने बावजूद ऑनलाइन और ATM की सभी सेवाएं जारी रहती है. इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!