
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो, कानपुर। ग्रीन पार्क में चल रहे भारत और बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के दौरान एक बांग्लादेशी क्रिकेट फैन से मारपीट की जानकारी मिल रही है। एक वेबसाइट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट प्रशंसक के साथ ग्रीन पार्क स्टेडियम में मारपीट की गयी। वहीं एसीपी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि मारपीट की सूचना गलत है। बांग्लादेशी क्रिकेट फैन की तबियत बिगडी थी, जिसे रिजेंसी अस्पताल में इलाज को भेजा गया है।
टाइगर रूबी बांग्लादेश टीम का प्रशंसक है। वह बांग्लादेश के सभी मैचों में टीम की हौसलाअफजाई के लिए आता है। बताया जा रहा हैं कि सुबह सी बालकनी में बंगलादेश का झंडा थामे व टीम की टीशर्ट पहनकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ा रहा था। गैलरी की आगे के हिस्से को कवर रखा गया था क्योंकि उस हिस्से में दर्शकों को बठाने की अनुमति पीडब्ल्यूडी ने नहीं दी थी। इसी दौरान टाइगर सबसे हटकर सबसे आगे जाकर अपने देश का झंडा लहरा रहा था।
मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वार जब उसे वहां से पीछे आने को कहा गया तो उसने इंकार करते हुए उन्हें कुछ भला-बुरा कहा। जिसके बाद बाउंसर ने उसे पकड़ कर पीछे आने लगे तो इसी में हल्की धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद टाइगर वहीं जमीन पर फैल गया और खुद को बाउंसर और भारतीय प्रशंसकों द्वारा मारने की बात करने लगा। कई बार उसे उठाने की कोशिश की गयी लेकिन वह मानने से इंकार करते हुए खुद की हालत खराब बताने लगा। जिसके बाद उसे रिजेंसी अस्पताल ले जाया गया।