
Ghaziabaad: गाजियाबाद समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार प्रदेश में अभी और बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यागी तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी रहेगा। गाजियाबाद मे बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने और भारी गर्जना देखी गई है।
इन जिलों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, अमरोहा, कौशांबी, रामपुर, प्रयागराज, बिजनौर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, संभल, झांसी और ललितपुर मे बारिश की आशंका जताई जा रही है।
वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने वज्रपात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें, कि प्रदेश पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुमान प्रदेशवासियों और सरकार की चिंता बढ़ा दिया है।