स्वराज इंडिया ने किया था अवैध होटल निर्माण का खुलासा
स्वराज इंडिया कानपुर। थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र के सुतरखाना चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बने होटल राही पैलेस के मालिक ने बगल में बनी मोहब्बत शाह बाबा की मजार को घेर कर उस अवैध निर्माण करा लिया। जिस पर क्षेत्र के मुस्लिम वर्ग में काफ़ी रोष व्याप्त हैं। लगातार कई मीडिया संस्थानों द्वारा इसकी ख़बर चलाई जा रहीं लेकिन जिम्मेदार अपनी आंखों पर पट्टी बांध किसी बड़ी घटना का जैसे इंतजार कर रहे हैं । क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ वकील अशरफ़ अली ने बताया की होटल राही पैलेस व होटल पूरवा के बीच में मोहब्बत शाह बाबा की मजार हैं जो सुन्नी वफ्त बोर्ड में भी दर्ज हैं जिसे होटल राही पैलेस के मालिक ने घेर कर उस पर अवैध निर्माण करा लिया हैं। हम लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर होटल राही पैलेस की रजिस्ट्री की जॉच करा कर मजार पर किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त करने और होटल में देह व्यापार पर लगाम लगाने की मांग की हैं । मजार पर अवैध निर्माण व क्षेत्र में चल रहा जिस्म फरोसी का धंधे का अब मुस्लिम वर्ग के साथ साथ अब हिंदू भाइयों ने भी खुलकर विरोध करना चालू कर दिया हैं । आपको बता दे की होटल राही पैलेस में सेक्स की डिलिंग की बात चीत के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं लेकिन प्रशासन की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है।
