Friday, April 4, 2025
Homeधर्म आध्यात्मअमरोहा : जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ: पं.शिवा कान्त महाराज..!!

अमरोहा : जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ: पं.शिवा कान्त महाराज..!!

अमरोहा के गजरौला स्थित नार्दन इंडिया पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकान्त जी महाराज के द्वारा चल रही साप्ताहिक श्री मद भागवत महापुराण की कथा में व्यास जी ने बताया कि जब जब पृथ्वी पर अधर्म अत्याचार अन्याय बढ़ता है तब तब किसी न किसी रूप में भगवान अवतार लेकर दुष्ट जनों का संहार करके ब्राह्मण गाय संत वेदों की रक्षा करके पुनः धर्म की स्थापना करते हैं । व्यास जी ने कहा कि जन्म देने वाली माँ और जन्म भूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है इनको कभी नहीं भूलना चाहिए राम मंदिर विश्व के आस्था का प्रतीक है इससे पर्यटन भी बढ़ेगा और तमाम लोगों को रोजगार भी आज देश में राम मंदिर बनने से ख़ुशहाली का माहौल है वो दिन दूर नहीं है जब पूरे भारत के साथ साथ पूरा विश्व सनातन मय होगा राष्ट्र और राम के लिए प्राणों कि आहुति भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए व्यास जी ने बड़े ही मार्मिक ढंग से भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की पावन कथा सुनाई नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की नंद कृष्ण भक्ति में पूरा पंडाल रहा सराबोर कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा कथा के प्रधान यजमान राकेश मोहन गर्ग जी एवं श्री मती सुधा रानी गर्ग ने व्यास पूजन किया…!!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!