
Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में ठंड के बीच चुनावी गरमी ने पारा बढ़ा दिया है. पहले चरण के मतदान से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक रैली को संबोधित किया और विरोधियों पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि यहां चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह एक ध्वज, एक संविधान के तहत हो रहे पहले चुनाव हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने के लिए अलगाववादियों तथा आतंकवादियों के समर्थकों को रिहा करना चाहता है.
शाह ने रैली को सं बोधित करते हुए कहा कि NC-कांग्रेस तथा PDP, जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद की आग में धकेलना चाहते हैं. कश्मीर ने दशकों तक आतंकवाद का दंश झेला है. मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में आतंकवाद की घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी आई. कांग्रेस-NC गठबंधन यहां कभी भी सरकार नहीं बना सकता, इस बात को लेकर आश्वस्त रहें.
https://x.com/ANI/status/1832313805361340909?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1832313805361340909%7Ctwgr%5E0683bcc74af85482c5700a9afb4ff9d6c0e7775e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fnational%2Famit-shah-attack-on-congress-nc-and-pdp-jammu-kashmir-election-2024
राहुल गांधी के पास जम्मू-कश्मीर का स्टेटहुड लौटाने का पावर है? शाह का सवाल
अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल किया कि आपके के पास जम्मू-कश्मीर का स्टेटहुड लौटाने का पावर है? कांग्रेस और NC कह रही है कि वे राज्य का दर्जा बहाल करेंगे. मुझे बताएं कि इसे कौन दे सकता है? यह केवल केंद्र सरकार कर सकती है. पीएम मोदी इसे करने में समर्थ हैं. इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें. हमने कहा है कि चुनाव के बाद उचित समय पर हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे. हमने संसद में यह कहा है. राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए.