
संदीप शर्मा, स्वराज इंडिया।
कन्नौज। कन्नौज के तिर्वा में डी एन इंटर कॉलेज के छात्रावास मैदान पर दोपहर साढ़े तीन बजे पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कन्नौज से लोकसभा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में जनमानस से बोट देकर ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कन्नौज और प्रदेश की जनता सावधान रहे क्यों कि सपा की करतूतें जिले और प्रदेश की जनता में जगजाहिर हैं। एक समय था। जब पाकिस्तान से बम धमाके करने वाले आते थे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौन रहते थे। आज पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया गया है।
अखिलेश यादव पर भी उन्होंने कटाक्ष किया। बोले अखिलेश यादव ने कोरोना टीका के खिलाफ बयान दिया था। लेकिन स्वयं डिंपल भाभी के साथ रात में चोरी से टीका लगवा लिया। उनका कहना था कि जनसभा मे जितने भी लोग मौजूद हैं, वो सभी अपने मोबाइल फोन से अपने 50-50 लोगों को फोन कर सुब्रत को बोट देने को कहें, क्यों कि उनका यह सहयोग सुब्रत पाठक से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगा।
कांग्रेस पर हमलावर होते हुए शाह ने आगे कहा कि एक झटके में गरीबी मिटाने के दावा करने वाले राहुल बाबा याद करें कि उनकी दादी ने एक झटके में ही आपातकाल लगा दिया था। पिता जी ने एक झटके में ट्रिपल तलाक को इंट्रोड्यूज कर दिया था। इतना ही नहीं, एक झटके में ही पिछड़े समाज का आरक्षण भी छीनने का काम किया।
उन्होंने कहा- पाकिस्तान का समर्थन करने वाले कांग्रेस और सपा के लोग देश में जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, इनके मंसूबे साकार नहीं होने देना है। क्यों कि अगर इनके मंसूबे सफल हुये तो दिवाली प्रदेश और देश में नहीं बल्कि पाकिस्तान में मनेगी।
शाह ने कन्नौज सहित प्रदेश की सभी 80 सीटों बीजेपी का परचम फहराने की अपील कन्नौज और प्रदेश की जनता से की। उन्होंने कहा कि आपका हर बोट मोदी जी के हाथों को मजबूत करेगा। देश के हित में लगातार लगातार काम कर रहे मोदी जी ने विकास के लिये लाखों करोड़ रुपए दिया जिससे प्रदेश को चमन बनाने का काम किया गया।
जनसभा मे अपने आधे घंटे के संबोधन में कांग्रेस और सपा पर हमलावर रहे अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पर बोले, यह आपके बीच का है और 24 घंटे आपके पास किसी भी समय पहुंच सकता है, इसलिये सुब्रत को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने की जिम्मेदारी कन्नौज की जनता की है। जनसभा के दौरान शाह के मंच पर माल्यार्पण करके और स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया।
जनसभा के शुभारंभ से पहले अमित शाह कन्नौज जिले के धार्मिक स्थलों का स्मरण करना नहीं भूले और भारत माता की जय के साथ अपनी बात शुरू की। कार्यक्रम के दौरान मंत्र असीम अरुण, प्रत्याशी पाठक के अलावा सभी विधायक, जिलाध्यक्ष, सहित कई बड़े और जुले की नेता मंच पर मौजूद रहे।
सभा जैसे ही समाप्त हुई, सभा स्थल से छूटी भीड़ सभा स्थल पर लगे शाह और मोदी के कट आउट को उखाडक़र अपने साथ ले गई। यातायात सामान्य करने को भी भारी पुलिस बल को चुनौती का सामना करना पड़ा। जिले के एसपी अमित कुमार आनंद खुद पुलिस बल के साथ लगातार डटे रहे।