Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशMukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव, सात अप्रैल...

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव, सात अप्रैल को जाएंगे गाजीपुर

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सात अप्रैल रविवार को मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने के लिए पैतृक आवास यूसुफपुर आएंगे। वह स्वजन से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। वह 45 मिनट मुख्तार अंसारी के आवास पर रहेंगे। मुख्तार के परिवार से मिलने के बाद अखिलेश वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें कि मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई थी।

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सात अप्रैल (रविवार) को मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने के लिए पैतृक आवास यूसुफपुर आएंगे। वह स्वजन से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। वह 45 मिनट मुख्तार अंसारी के आवास पर रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सात अप्रैल को 11 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 11.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 12 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12.30 बजे अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

मुहम्मदाबाद से 12.45 बजे प्रस्थान कर 1 बजे यूसुफपुर के शेख टोला स्थित फाटक पर पहुंचकर अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देंगे और शोक संवेदना प्रकट करेंगे। इसके बाद 1.45 बजे आवास से प्रस्थान कर दो बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 2.15 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

28 मार्च को मुख्तार अंसारी की हुई थी मौत

गौरतलब है कि पूर्वांचल में आतंक का दूसरा नाम रहे माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च) को मौत हो गई। वह बांदा जेल में बंद था और कार्डियक अरेस्ट होने पर शाम 8:25 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। नौ डाक्टरों की टीम ने आइसीयू में उसका इलाज शुरू किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था। 29 मार्च को मुख्तार को गाजीपुर में उसके पैतृक गांव लाया गया था। 29 मार्च को उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!