Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजजनविश्वास महारैली पटना : पटना में बोले अखिलेश यादव यूपी और बिहार...

जनविश्वास महारैली पटना : पटना में बोले अखिलेश यादव यूपी और बिहार मिलकर 120 सीटें हराओ, BJP हटाओ

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
पटना: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की रैली में शामिल होने बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40… 120 हराओ, भाजपा हटाओ…किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के उनके(भाजपा) कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है?…हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा…”

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष द्वारा रविवार को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया है। इस महारैली का आयोजन मुख्य रूप से लालू प्रसाद पार्टी की राजद ने द्वारा किया गया है, जिसमेंं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे, वाम दल के नेता डी राजा, माकपा के सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कई अन्य बड़े चेहरे दिखेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!