Friday, April 4, 2025
Homeमेरठगाजियाबाद में बने AIMS का सैटेलाइट सेंटर, अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन,...

गाजियाबाद में बने AIMS का सैटेलाइट सेंटर, अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन, बोले मुख्यमंत्री…

सीएम योगी आज 148 करोड़ की लागत से बनने वाले ईएसआई अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे। एक लाख कर्मचारियों और उनके परिवार को होगा फायदा, प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। सीएम योगी परतापुर हवाई पट्टी से कंकरखेड़ा पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के कंकरखेड़ा में आंबेडकर रोड स्थित मार्शल पिच पर कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) अस्पताल का भूमि पूजन करने पहुंचे हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही तैयारियों में जुटे रहे। मुख्यमंत्री के लिए कैलाशी अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है।

148 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अस्पताल 
148 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 100 बेड के इस अस्पताल से करीब एक लाख कर्मचारियों और उनके परिवार को फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। केंद्रीय श्रम, रोजगार व खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडाविया सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीमित कर्मचारी को अस्पताल बनने से फायदा मिलेगा। आम जनता के लिए ओपीडी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए लोगों को 10 रुपये की पर्ची कटवानी होगी। मेरठ के अलावा आसपास के जिलों के लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा। अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

गाजियाबाद में बनेगा एम्स का सैटलाइट सेंटर: योगी 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजियाबाद में एम्स का सैटलाइट सेंटर बनेगा। इसकी तैयारी की जा रही है। मेरठ समेत आसपास के जिलों को इसका लाभ मिलेगा। कंकरखेड़ा में मार्शल पिच पर 100 बेड के ईएसआई अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  70 साल से ज्यादा उम्र वालों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ देने जा रहे हैं।

मेरठ को स्पोर्ट्स इंडस्ट्री हब बनाया जा रहा है। मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय तैयार कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। अटल आवास योजना, आयुष्मान योजना, एक्सप्रेसवे, रैपिड, गंगा एक्सप्रेसवे का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि आजादी से 2017 तक सिर्फ प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज थे। अब 64 हैं। या तो बन चुके हैं या इनमें काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने 12:15 बजे अपना भी उद्बोधन शुरू किया। उद्बोधन 20 मिनट तक चला। अब प्रधानमंत्री का वर्चुअल कार्यक्रम शुरू होगा। मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखेंगे। उसके बाद भूमि पूजन होगा।

योगी ने कहा- डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के योजनाओं का मिल रहा लाभ 
मेरठ की ही एयरस्ट्रिप पर आज मैं उतरा हूं। मैं हिंडन या सहारनपुर, दिल्ली में नहीं उतरा। यही उतरकर मात्र 15 मिनट में कंकरखेड़ा पहुंच गया। देश का सबसे बड़ा इंटरनेशन एयरपोर्ट बनने जा रहा है। मेरठ के विकास को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए PM मोदी के हाथों आज ESI हॉस्पिटल का शिलान्यास होने जा रहा है।

2.85 लाख बीमा कवर कर्मचारियों को लाभ मिलेगा 
अस्पताल बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमा कवर कामगारों और उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है। हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा और वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमा कवर बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में MBBS पढ़ाई के लिए एडमिशन में आरक्षण मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!