Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजAgra News: ताजमहल की सुरक्षा में सेंध, विदेशी पर्यटकों ने लहराया बैनर;...

Agra News: ताजमहल की सुरक्षा में सेंध, विदेशी पर्यटकों ने लहराया बैनर; लिखा ये खास मैसेज

ताजमहल में मंगलवार शाम करीब पांच बजे वीडियो प्लेटफार्म पर खड़े होकर दो विदेशी पर्यटकों ने बैनर लेकर फोटो खिंचवाया। इसके वहां मौजूद लोगों ने फोटो खींच लिए जो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे हैं। एक फोटो में विदेशी महिला व पर्यटक और दूसरे फोटो में महिला पर्यटक ताजमहल के आगे बैनर हाथ में लेकर पोज दे रही है।

स्वराज इंडिया , ताजमहल में मंगलवार को विदेशी पर्यटकों ने बैनर लहराया। स्मारक में बैनर लहराने की भनक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को नहीं लगी। इंटरनेट मीडिया में फोटो प्रसारित होने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

ताजमहल में मंगलवार शाम करीब पांच बजे वीडियो प्लेटफार्म पर खड़े होकर दो विदेशी पर्यटकों ने बैनर लेकर फोटो खिंचवाया। इसके वहां मौजूद लोगों ने फोटो खींच लिए, जो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे हैं। एक फोटो में विदेशी महिला व पर्यटक और दूसरे फोटो में महिला पर्यटक ताजमहल के आगे बैनर हाथ में लेकर पोज दे रही है।

फ्रेंच भाषा में लिखा ये मैसेज

सरे फोटो में कुछ दूरी पर एक व्यक्ति भी खड़ा है। बैनर पर फ्रेंच भाषा में “हियर इट इज एन’ लिखा हुआ है। वीडियो प्लेटफार्म पर एसआई कर्मचारियों के साथ ही सीआईएसएफ जवान भी तैनात रहते हैं, लेकिन उनकी निगाह पर्यटकों पर नहीं पड़ी। स्मारक में पर्यटकों द्वारा बैनर लेकर जाने से सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।

मांगी जा रही है रिपोर्ट

अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि विदेशी पर्यटकों द्वारा बैनर लहराए जाने की जानकारी मिली है। सीआईएसएफ से इस पर रिपोर्ट मांगी जा रही है।

ऐन नदी के नाम पर है विभाग

ऐन पूर्वी फ्रांस के औवेर्गने-रौन-आल्प्स क्षेत्र में एक फ्रांसीसी विभाग है। ऐन नदी के नाम पर इसका नामकरण किया गया है। इसकी सीमा साओन व रोन नदियों से लगती है। ऐन स्विस सीमा पर स्थित है।

युवकों ने किए पुशअप, डिलीट कराए वीडियो

ताजमहल में सोमवार सुबह युवक दो पर्यटकों और शाम को चार पर्यटकों द्वारा पुशअप करने की घटना भी हुई। इसके वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए है। एसआई कर्मचारियों व सीआईएसएफ के जवानों ने युवकों को पकड़ लिया था। युवकों द्वारा बनाए गए वीडियो डिलीट करा दिए गए। लिखित माफीनामा लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!