लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जहां एक ओर उनके गठबंधन से रालोद प्रमुख जयंत चौधरी उनका साथ छोड़कर चले गए हैं तो दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया और अब खबर सामने आ रही है कि, सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल भी झटका देने वाली हैं. बताया जा रहा है कि पल्लवी भी अखिलेश से नाराज हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि वो राज्यसभा में सपा के प्रत्याशी को वोट नहीं देंगी. कहा जा रहा है कि, सपा ने जिन तीन लोगों को प्रत्याशी बनाया है, पल्लवी उन नामों से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.
मालूम हो कि सपा ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन के साथ ही रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन के नाम की घोषणा की है. तो वहीं पल्लवी पटेल ने जया बच्चन और आलोक रंजन को लेकर नाराजगी जताई है.
उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा है कि, “अखिलेश यादव पीडीए की लड़ाई को अगर बच्चन या रंजन बनाने की कोशिश करेंगे तो वो उनका साथ नहीं देंगी.” इसी के साथ ही पल्लवी ने ये भी कहा है कि,” ये कोई फ़िल्मी लड़ाई नहीं है. ये लड़ाई गांव, गरीब, पिछड़ा और अल्पसंख्यक की हो रही है. अगर उनके हक और अधिकारों के साथ धोखा होगा तो आवाज उठानी ज़रूरी है. मैं इस धोखेबाज़ी में शामिल नहीं हूं.” इसी के साथ ही पल्लवी ने अखिलेश पर पीडीए को धोखा देने का भी आरोप लगाया है.