
निर्मल तिवारी, स्वराज इंडिया, कानपुर देहात। इस समय कलयुग की ऐसी आंधी चल रही है जिसमें बडे बडे रिश्ते धराशाई हो रहे हैं। बीते दिनों मेरठ में प्रेमी के चक्कर में पति को मारकर ड्रम में भरने वाली स्टोरी तो आपने पढी ही होगी, इसके बाद औरेया जनपद में भी खौफनाक वारदात में युवती ने अपनी शादी के 15 दिन के अंदर पति की सुपारी देकर हत्या करा दी। ऐसी लगातार सामने आ रही घटनाओं से सामाजिक संतुलन हिल गया और तमाम तर्क और वितर्क का माहौल गम है। अब ताजा मामला कानपुर देहात जिले से सामने आया है। यहां पर शादी के 16 साल बाद महिला ने 14 साल छोटे देवर से मंदिर में शादी रचा ली है।

प्रकरण, मंगलपुर थाना क्षेत्र के जिगना गांव का है। 16 वर्ष पहले महादेव पुत्र गजराज की शादी सीता पुत्री शिवपाल निवासी दया दशहरा गांव के रसूलाबाद से हुई थी।
दोनों बड़े आराम से जीवन यापन कर रहे थे दोनों के अब तीन बच्चे भी हैं, दो बेटी एक बेटा बड़ी बेटी 13 वर्ष, बेटा 10 वर्ष और छोटी बेटी 07 वर्ष,
इसी बीच पत्नी सीता का खुद 14 वर्ष छोटे अपने पति के चचेरे भाई अरविन्द से अवैध सम्बन्ध हो गए, यानी पत्नी को इश्क का भूत चढ़ गया।

वक़्त ऐसा आया कि पत्नी घर से कुछ नगदी व लगभग दो लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी के साथ भाग गई, और दोनों पंहुचे माती कोर्ट के पास आर्य समाज नामक तथाकथित संस्था में जहाँ इनकी शादी करा दी गई।
अब पति थाना अदालत घूम रहा है उसे कोई न्याय नहीं दे रहा पुलिस एफआईआर दर्ज़ नहीं कर रही समझ में नहीं आता कि कानून के रखवाले अपने कर्तव्य से कैसे मुँह मोड़ लेते हैं….
लोगों का कहना है कि सीता और उसके प्रेमी पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिये अन्यथा समाज असन्तुलित और भयहीन हो जायेगे.