Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुरकानपुर में अधिवक्तओं ने किया हंगामा:गोविंद नगर थाने का किया घेराव, थानेदार...

कानपुर में अधिवक्तओं ने किया हंगामा:गोविंद नगर थाने का किया घेराव, थानेदार लाइन हाजिर

गोविंद नगर थाने में एक अधिवक्ता को 24 घंटे से ज्यादा समय थाने में बैठाने की जानकारी पाकर लॉयर्स और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी थाने पहुंचे। जहां उनका आरोप है कि पुलिस ने पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी कर मारपीट की। इससे आक्रोशित होकर सैंकड़ों की संख्या में अधिवक्ता गोविंद नगर थाने में धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं, अधिवक्ताओं ने रोड भी जाम कर दी।

इधर, जानकारी पाकर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा समेत नौबस्ता, जूही, बर्रा, हनुमंत विहार समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर पीएसी भी पहुंची। कई घंटे चले हंगामे के बाद एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

पुलिस का कहना है कि आशीष सचान नाम का एक अधिवक्ता पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए नकलची का साथ दे रहा था। इस पर पुलिस अधिवक्ता आशीष को गोविंद नगर थाने ले आई। करीब 24 घंटे से अधिक समय थाने में अधिवक्ता को बैठाने की जानकारी पाकर गोविंद थाने में रविवार सुबह लॉयर्स और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी पैरवी करने के लिए पहुंचे।

अधिवक्ताओं का आरोप है कि थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने उनसे अभद्रता की। इसके बाद करीब 11 अधिवक्ताओं को हवालात में बंद कर दिया। इससे आक्रोशित होकर सैंकड़ों की संख्या में अधिवक्ता गोविंद नगर थाने में धरने पर बैठ कर रोड जाम कर दी। अधिवक्ता बीच सड़क पर बैठ कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!