सरवन खेड़ा ब्लॉक के कई गावों में दम तोड रही है स्वच्छ भारत मिशन योजनाएं।
अफसरों की लापरवाही से अधिकांश गांव मे नही हो पा रही है सफाई।
कानपुर देहात के डीएम के निर्देशों के हवा में उड़ा रहे हैं अफसर।
कानपुर देहात । जिला प्रशासन गांव को साफ सुथरा बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहा है। गांव में नियमित सफाई के लिए गांव में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है लेकिन ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी अफसरों के घरों पर हाजिरी लगा रहे हैं। और गांव में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त हो रहा है। इससे गांव की गंदगी बज बजाती नालियों सड़कों पर बहता पानी गांव के अंदर लगे कूड़े के अंबार साफ सफाई अभियान की पोल खोल रहे है। लेकिन जिम्मेदार लोग गांव की सफाई कराने का प्रति संजीदगी नहीं दिखा रहे हैं। प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक गांव में साफ सुथरा बनाने लिए एक एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन गांव की सफाई के लिए तैनात की गई सफाई कर्मियों की फौज मौज उड़ा रही है। सफाई कर्मियों के अफसर के घर में ड्यूटी पर लग जाने और अधिकांश कर्मचारियों को विभिन्न कार्यों में संबद्ध किए जाने से शासन के महत्वकांक्षी योजना दम तोड़ रही है। इससे स्वच्छ भारत मिशन परिवार नहीं चढ़ा पा रही है।

इससे सरवन खेड़ा ब्लॉक के कौसम गांव में गंदगी का साम्राज्य है। गंदगी से गांव की गलियां उफना रही है। इससे लोगो गंदगी के बीच जीने को विवश है। वही गांव के गंदगी से निकलते मच्छर ग्रामीणों पर हमला बोल रहे है इससे गांव में बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। लेकिन जिम्मेदार सबकुछ जानते हुए भी अनजान बने है। स्वराज इंडिया के संवाददाता से गांव के लोग राजकरन सिंह, शिवम गुप्ता, लालजी सिंह, जयकिशन गुप्ता, शिव नरेश सिंह, कल्लू सिंह, विजय नारायण गुप्ता, रमेश गुप्ता , सत्यम गुप्ता ,अरुण गुप्ता , राज ललन सिंह, लाल सिंह, महेश सिंह ,दीनू सिंह ने बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी पिछले महीने से सफाई करने नहीं आया है। इससे गांव के लोग अपने सामने नाली की सफाई खुद करते है। इसको लेकर कई बार सचिव से प्रधान से शिकायत कर गांव में रोस्टर लगाकर सफाई कराए जाने की मांग भी की गई है। लेकिन नतीजा शून्य रहा इससे गांवों की गलियों में गंदा पानी भरा है गंदगी से नालियों बजबजा रही है। गांव के अंदर लगे कूड़े के ढेर बदबू निकल रहा है। इससे ग्राम के आंचल के रहने वाले लोगों को जीना दुश्वार हो गया है। वही छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाने में फिशलाकर गिर रहे हैं लेकिन ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी गांव की साफ सफाई कराने का संजीदगी नहीं दिखा रहे हैं।

बोले जिम्मेदार अधिकारी………… इस बात पर खंड विकास अधिकारी जी से संपर्क करने का प्रयास किया है लेकिन संपर्क नही हो सका है।