
विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने लगाए थे आरोप शासन ने भेजा लेटर, तीन सदस्यीय टीम गठित
सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने विधायक ने उठाया था मामला
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर।
बिठूर से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के रीजेंसी अस्पताल पर लगाए आरोपों की जांच प्रशासन करेगा। इस संबंध में शासन की ओर से लेटर प्रशासन को भेजा गया है। लेटर में जिक्र है कि विधायक के लगाए गए अनियमितताएं के आरोप की जांच प्रशासनिक अफसर करें। जांच की रिपोर्ट शासन ने मांगी है। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। अंदरखाने की माने तो एडीएम सिटी की अध्यक्षता में सीएमओ और एसीएम 6 को कमेटी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि सीएमओ जांच के लिए कोई एसीएमओ नियुक्त कर सकते हैं। सीएमओ के बाहर होने से उनसे बात नहीं हो सकी। एडीएम सिटी ने बताया कि रीजेंसी अस्पताल को जांच के संबंध में पत्र भेजा गया है। कमेटी जांच कर रही है। जांच के बाद रिपोर्ट शासन का भेजी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिठूर विधानसभा से विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने रीजेंसी अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और इससे सीएम योगी को भी अवगत कराया. जानकरी के मुताबिक, विधायक अभिजीत सांगा ने फेसबुक पर सबसे भ्रष्ट अस्पताल कानपुर का कौन है? इस पर जनता की राय ली. जिसमें ज्यादातर लोगों की शिकायत रीजेंसी अस्पताल को लेकर रही. उसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में एक पत्र लिखकर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया. वहीं सीएम योगी से मिलकर उनसे जनता की तकलीफ को साझा करते हुए कहा कि मरीजों से बड़े पैमाने पर अस्पताल में धन उगाई की जाती है. मुंह खोलने पर तीमारदारों से मारपीट भी की जाती है. सीएम योगी आदित्यनाथ से विधायक ने कार्रवाई करने का आग्रह किया था. सूत्रों की माने तो शासन से रीजेंसी के जांच के संबंध में लेटर कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन को भेजा गया था। इसके बाद मंडलायुक्त ने यह लेटर जिलाधिकारी को भेजा, इस पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।

