उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कोतवाली नगर के सीताकुंड मुहल्ले में बीते कल यानी मंगलवार की सुबह विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर पंखे से लटका मिला। फिलहाल पुलिस की प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
इस घटना की जानकारी होते ही मुहल्ले में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मल्लिका की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दे कि मल्लिका ने चार वर्ष पूर्व मुंबई में ही प्रदीप शिंदे जनार्दन से शादी कर ली थी।
प्रथम दृष्टया वैवाहिक जीवन में खटास का मामला सामने आ रहा है। प्रभारी श्रीराम पांडेय ने बताया कि पंचनामा कराकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।