
गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर) जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कौन कब किस राह में अकेला छोडकऱ चला जाए कहा नहीं जा सकता. कई बार तो सतर्कता रखने के बावजूद कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है जिससे जान खतरे में पड़ जाती है। कभी सेहत का रिस्क तो कभी कोई दुर्घटना या लापरवाही मौत का कारण बन जाती है। ऐसा ही मामला गुरुवार तडक़े भ्रमण पर निकली दो महिलाओं के साथ हो गया। कंकरीट से भरे ट्रक के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर घायल हो गई।
क्या है मामला
कस्बे की दो महिलाएं गुरुवार तडक़े भ्रमण करने के लिए घर से निकली। भारतमाला एनएच 911 के ओवरब्रिज पर दोनों महिलाएं जा रही थी। महिला कुशलदीप कौर पत्नी परमजीत सिंह वार्ड 10 व पाल कंवर पत्नी शंकर लाल राजपूत निवासी वार्ड नं 10 सडक के किनारे पैदल चल रही थी। तभी अचानक कंकरीट से भरा हुआ ट्रक तेज गति से रायसिंहनगर की तरफ से आया। महिलाओं के नजदीक आते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही पैदल भ्रमण कर रही महिलाएं इसके नीचे दब गई। राहगीरों ने दोनों महिलाओं को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने कुशलदीप कौर को मृत घोषित कर दिया जबकि पाल कंवर को गंभीर अवस्था में श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। मृतका के पुत्र हरनूर सिंह पुत्र परमजीत सिंह ने पुलिस में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कुशलदीप कौर कस्बे के गुरुनानक कॉलेज में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थी।
तेज गति के कारण हुआ हादसा
नवनिर्माण भारतमाला सडक पर कंकरीट से भरे हुए ट्रकों की तेज गति के कारण हादसे होते हैं। ट्रकों की तेज गति को लेकर कई बार वाहन चालकों की बहसबाजी भी हो जाती है। कंकरीट से भरे हुए ट्रक प्लांट में जाते हुए तेज गति से चलते हैं। इस कारण इनके चालकों को कई बार ग्रामीणों के साथ झगड़ा भी हो चुका है।