Friday, April 4, 2025
Homeबाराबंकीकमरे में सो रहे युवक की खिड़की से गोली मारकर हत्या, एसपी...

कमरे में सो रहे युवक की खिड़की से गोली मारकर हत्या, एसपी ने मौके का मुआयना कर, चार टीमों का किया गठन

बाराबंकी। घर के बाहरी कमरे में सो रहे युवक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की से गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह खेत से घर पहुंची मृतक की भतीजी ने चाचा को मृत देख कर शोर मचाया तब घर के लोगों को घटना की जानकारी हुई। इसके परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। हत्या की सूचना पाकर घटना स्थल पर बदोसराय पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा सहित कई थानों की पुलिस फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मुरई मजरे मधनापुर के 35 वर्षीय युवक की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी बदोसराय, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पुलिस अधीक्षक सहित रामनगर, मसौली, टिकैत नगर, सफदरगंज आदि थानों की पुलिस फोरेंसिक टीम मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल किया है।
क्षेत्र के ग्राम मुरई का अरविंद कुमार उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र रामसागर घर के बाहरी कमरे में खिड़की के पास तख्त पर लेटा हुआ था । रात करीब 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिडकी के बाहर से गोली मारकर हत्या कर दी । गांव के लोगों का कहना है कि अरविंद बहुत ही सीधा एंव सरल स्वाभाव का था जो कि सिरौलीगौसपुर ब्लाक में सफाई कर्मचारी था और ग्राम मरकामऊ में तैनात था।

उसकी किसी से रंजिश नहीं थी। वहीं रात में पडोस के खेत में धान रोपाई करने के लिए इंजन से पानी भरा जा रहा था । जिसकी आवाज के चलते परिजन गोली चलने की आवाज नहीं सुन पाये । जिससे घर में सो रहे अन्य लोग कुछ नहीं जान पाए। सुबह खेत से लौटी भतीजी ने खिड़की से देखा की चाचा खून से लथपथ पड़े हैं। उसके शोर मचाने पर घर के लोगों के साथ ही पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया । सूचना पाकर तत्काल थानाध्यक्ष बदोसराय सन्तोष कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

इसके पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह फोरेंसिक टीम मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने भाई वीरेन्द्र की लाइसेंसी रायफल को कब्जे में ले लिया है। मृतक अरविंद वर्मा की पत्नी व बच्चे प्रतिभा पटेल 8 वर्ष, अक्षत 6 वर्ष तथा दूसरे भाई अशोक कुमार के बच्चों के सहित लखपेड़ा बाग बाराबंकी में रहकर बच्चों की पढाई कराती है।सूचना पर पहुंची पत्नी बच्चों व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!