Friday, August 22, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकन्नौज का हिस्ट्रीशीटर अरौल में लूट की रच रहा था साजिश ,...

कन्नौज का हिस्ट्रीशीटर अरौल में लूट की रच रहा था साजिश , पुलिस ने तमंचे संग दबोचा-जेल भेजा



स्वराज इंडिया : बिल्हौर (कानपुर)

कानपुर कमिश्नरेट के बिल्हौर इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस ने एक शातिर अपराधी की लूट की साजिश नाकाम कर दी। अरौल थाना क्षेत्र के हलपुरा मोड़ के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने अवैध तमंचे और कारतूस के साथ धर दबोचा।थाना प्रभारी जनार्दन सिंह के मुताबिक, रात करीब दो बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हलपुरा मोड़ के पास एक युवक संदिग्ध हालात में घूम रहा है। तत्काल सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से युवक को हिरासत में ले लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अतुल कटियार बताया, जो कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के सिमुआपुर गांव का निवासी है। जब पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला, तो 19 मुकदमों की फेहरिस्त सामने आ गई। कन्नौज के ठठिया और सदर थानों में हत्या, लूट, अवैध असलहा समेत गंभीर धाराओं में दर्ज हैं मामले।
पुलिस पूछताछ में अतुल ने खुद कबूल किया कि वह इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था। लेकिन उससे पहले ही अरौल पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पकड़े गए आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!