
प्रमुख संवाददाता स्वराज इंडिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र चार दिनों तक चलेगा और आशंका है कि इस सत्र में हंगामा भी ख़ूब होगा।ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि जिस तरह से विपक्षी पार्टियों द्वारा संसद में बीजेपी व एनडीए गठबन्धन को ज़ोरदार तरीके से घेरा गया, ठीक वही परिपाटी मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में बीजेपी के ख़िलाफ़ दोहराई जा सकती है। फ़िलहाल, देश में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एस आई आर बड़ा मुद्दा बना है। बीते दिन राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर धांधली करने को लेकर जिस तरह से लम्बा-चौड़ा आरोप लगाया है उसकी चिंगारी ने पूरे सियासत में भूचाल ला दिया है। वहीं, कयास लगाये जा रहे हैं कि विपक्ष भी बिजली विभाग के निजीकरण, स्कूलों के मर्जर, क़ानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकती है। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के
‘चचा जी’ शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि फिलहाल हमारी सरकार नहीं है फिर भी हम अपने साधनों से ग़रीब बच्चों के शिक्षा के प्रति अपना दायित्व पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार कोई काम नहीं कर रही है। हमारे पूर्वजों का मानना था कि अगर वर्तमान सुधार लो, भविष्य तो सुधर ही जायेगा।
- ओमप्रकाश राजभर ने पीडीए पर सपा सरकार के पुराने दिनों की याद दिलाई

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। जो काम अधूरे पड़े हैं उन्हें पूरा करने की वहां चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुये कहा कि वे लोग जिस पीडीए की बात कर रहे हैं, यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी की चार बार सरकार रही है और उन्हें आज पीडीए याद आ रहा है। राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तक़रीबन बीस प्रतिशत मुस्लिम आबादी है और समाजवादी पार्टी ने उनका वोट तो ले लिया लेकिन जब मुसलमानों को नौकरियां देनी हो, शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध करानी हो और रोज़गार देने की बात आयी तब मुकर गये। ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अति पिछड़ों के हक़ पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुये कहा कि इस प्रदेश में अति पिछड़ों की आबादी क़रीब 38 प्रतिशत है। वे जिस पीडीए की बात करते हैं उसी पीडीए की इस अड़तीस प्रतिशत आबादी का हक़ समाजवादी पार्टी ने लूटा था। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव आज किस पीडीए की बात कर रहे हैं? उनके सरकार में जब पुलिस की भर्ती आयी तो उसमें विशेष रूप से उनके स्वजातीय ‘यादवों’ को वरीयता दी गयी।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव किस मुंह से पीडीए की बात करते हैं। उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की चार बार सरकार बनी तब क्या एक बार भी मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाने की बात उन्होंने कही।
ओपी राजभर ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुये कहा, ” समाजवादी पार्टी में क्या सिर्फ यादवों की बात की जाती है या उन्हीं का काम होता है ? ” उन्होंने आगे कहा कि
पीडीए का नारा देकर समाज को गुमराह करने के लिये है ताकि किसी तरह उनका वोट लेकर सपा की सरकार बनाने की कवायद में लगे हुये हैं। ए एन आई से लम्बी बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बाढ़ की समस्या से निपटने के लिये सरकार कटिबद्ध है। जो ज़िले बाढ़ प्रभावित हैं वहां मंत्री लगाये गये हैं। इसके अलावा उसकी निगरानी के लिये शासन-प्रशासन मुस्तैद है। कानून के शासन के विषय पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा सरकार की कलई खोलते हुये कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब प्रदेश में 1200 दंगे हुये थे और 1300 जनहानि हुयी थी। उन्होंने कहा कि जब सहारनपुर में दंगे हो रहे थे , हिन्दू- मुस्लिम का कत्लेआम हो रहा था तब उस समय ये सैफई महोत्सव में बैठकर नाच देख रहे थे और ये आज क़ानून की बातें कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी को चौतरफा घेरते हुये कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि सपा की सरकार में दंगे होते थे। उस दंगे में लोग मारे जाते थे। आज प्रदेश में साढ़े आठ साल के क़रीब बीजेपी सरकार को सरकार चलाते हुये हो गये और इस दरमियान न तो कोई बड़ा दंगा हुआ और ना ही कर्फ्यू लगा लेकिन यह सब अखिलेश यादव को दिखायी नहीं दे रहा है।
ओपी राजभर ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के कसीदे पढ़ते हुये कहा कि आज बात चाहे सड़क कनेक्टिविटी की हो, एयर कनेक्टिविटी की हो या फिर रेलवे कनेक्टिविटी की हो, विकास बड़े पैमाने पर हुआ है। उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर भी अति सुन्दर है। राजभर ने योगी सरकार के चुस्त-दुरुस्त पुलिसिया कार्रवाई की तारीफ़ करते हुये कहा कि आज अगर कोई अपराधी छोटा-मोटा अपराध भी करता है तो पुलिस उसे चौबीस घण्टे की भीतर जेल तक पहुंचा देती है।
ओम प्रकाश राजभर ने पीडीए पाठशाला की पढ़ाई पर तंज कसते हुये कहा कि क्या अब देश में अ से अखिलेश, डी से डिम्पल और प से परिवार की पढ़ाई होगी। क्या बाबा साहब ने संविधान में यही लिखा है। सुभासपा अध्यक्ष और एनडीए सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुये कहा कि जब इनको मौका मिला था तब इन्होंने दलितों, अति पिछड़ों और मुसलमानों के साथ धोखा किया। आज
अखिलेश यादव किस पीडीए की बात कर रहे हैं। वे किस क़ानून की बात कर रहे हैं। उन्होंने सपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि जब सपा की सरकार थी तब थाने के अन्दर असली दरोग़ा कुर्सी पर न बैठकर बल्कि इनकी पार्टी का कार्यकर्ता उसकी कुर्सी पर बैठता था। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव क्या क़ानून और लॉ एंड ऑर्डर की बात करेंगे। जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब उसे गुंडों की सरकार कही जाती थी। उस दौर में अपराधी निरंकुश होकर सड़कों पर छुट्टा सांड की तरह घूमते थे।
