Friday, August 22, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेश"ग से गणपति, न कि ग से गधा": मुरादाबाद से सीएम योगी...

“ग से गणपति, न कि ग से गधा”: मुरादाबाद से सीएम योगी ने सपा पर बोला बड़ा हमला, ₹1172 करोड़ की सौगात दी

प्रमुख संवाददाता स्वराज इंडिया
मुरादाबाद( यूपी)| 6 अगस्त 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के दौरे में समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि “सपा ‘ग’ से गणपति नहीं, ‘ग’ से गधा पढ़ाना चाहती है।” उन्होंने विपक्ष की पीडीए पाठशाला पर तीखा तंज कसा और इसे शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ षड्यंत्र करार दिया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान मुरादाबाद को ₹1,172 करोड़ की 87 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 60 परियोजनाओं का लोकार्पण और 27 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार के दौरान शिक्षा में नकल को जन्मसिद्ध अधिकार बना दिया गया था, जिससे युवाओं का भविष्य चौपट हो गया। वहीं, डबल इंजन सरकार डिजिटल क्लास, स्मार्ट लैब्स, अटल आवासीय विद्यालय जैसे आधुनिक शिक्षा केंद्र स्थापित कर रही है।
सपा शासनकाल को “कौरव दल” की लूट और गुंडाराज करार देते हुए सीएम ने कहा, “भर्ती और ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसे वसूलने वालों को अब जेल में सड़ना होगा।” उन्होंने बताया कि 2017 से अब तक 2.16 लाख पुलिस भर्तियां पारदर्शिता से की गईं, जिनमें 12,245 बेटियां शामिल हैं।

दंगामुक्त मुरादाबाद, आत्मनिर्भर भारत की झलक

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरादाबाद अब दंगों के लिए नहीं, बल्कि हस्तशिल्प और एक्सपोर्ट के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि यहां से 11-15 हजार करोड़ रुपये के ब्रास उत्पाद निर्यात किए जा रहे हैं। यह आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना का सशक्त उदाहरण है।


कुंदरकी उपचुनाव: सपा-कांग्रेस की राजनीति को जनता का जवाब

मुख्यमंत्री ने हाल ही में भाजपा की कुंदरकी उपचुनाव में जीत को “विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ जनादेश” बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने अब तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण की राजनीति को चुना है।


भव्य जन्माष्टमी और काकोरी बलिदान की स्मृति

सीएम योगी ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी इस बार भव्य तरीके से मनाई जाएगी। सभी थानों और पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में उत्सव आयोजित होगा। साथ ही, 8 से 10 अगस्त तक माताओं-बहनों को बसों में फ्री यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी।


सम्मान, स्वरोजगार और स्मार्ट सिटी की झलक

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दृष्टिबाधित छात्रा ऊषा की ब्रेल कविता ग्रहण कर उन्हें सम्मानित किया। ओडीओपी योजना, युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास, निःशुल्क टैबलेट वितरण, और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया। योगी ने संविधान वाटिका, हनुमान वाटिका और वॉर म्यूजियम का निरीक्षण कर मुरादाबाद के स्मार्ट सिटी विकास की सराहना की।


मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश: “विदेशी सामान खरीदने से आतंकवाद, लव जिहाद और धर्मांतरण को बढ़ावा मिलता है। स्वदेशी अपनाएं और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!