प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने शहर में कई स्थानों पर नाके लगा कर प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग और ग्लास ले जाते हुए विभिन्न स्थानों पर 3 लोडर पकड़े।
इन गाड़ियों से कुल 30 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर कुल डेढ़ लाख रुपए जुर्माना राजस्व निरीक्षक विकास कुमार द्वारा सोमवार को वसूला गया। जब्त सामग्री को कूड़ा कंपैक्टर गाड़ी से दबवा कर पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया गया है।

इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर, गोविंद, मोहित इत्यादि शामिल रहे।