Saturday, April 5, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजभगवा लहर में बह गया झाड़ू, BJP की बंपर जीत, केजरीवाल समेत...

भगवा लहर में बह गया झाड़ू, BJP की बंपर जीत, केजरीवाल समेत दिग्गज धाराशायी!

दिल्‍ली के सियासी दंगल में भाजपा ने आम आदमी पार्टी को पछाड़ दिया है. केजरीवाल, सिसोदिया सहित कई दिग्गज चुनाव हार चुके हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी की डेमोक्रेटिक पार्टी बनी है. 27 साल का वनवास ख़त्म होते होते बीजेपी ने दिल्ली में भगवा नारा दिया है। दिल्लीवासियों ने आम आदमी पार्टी (AAP) की ऐसी दावेदारी की कि पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal), नंबर-2 नेता मनीष सिसौदिया (मनीष सिसौदिया) अब तक चुनाव हार गए। दिल्ली में बम्पर बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आ रही है। दिल्ली के कई प्रीव्यू का रिजल्ट चुकाया गया है। जिसमें भाजपा ने आप के महारथियों को धूल चटा दी है। वस्तुतः यह कि दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में था। थोड़ी देर बाद ही आपने भी खाता खोला। एक घंटे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में विपक्ष की टक्कर चल रही थी। लेकिन थोड़ी देर बाद भी बीजेपी ने अपना गियर बदल लिया।

अभी तक रुझान की बात करें तो बीजेपी 47 पर आगे चल रही है। वहीं आप 23 डिपो पर आगे चल रही हैं। दिल्ली के रुझानों पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है। शाम 7.30 बजे पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पर बयान देंगे।

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भी हार गए हैं। पीआरओ 1200 के अंतर से प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए। जंगपुरा में मनीष सिसोदिया हार गए हैं. दिल्ली में कुल क्षेत्रफल 70 हैं। यहां बहुमत का पात्र 36 है। एक्जिटेटर पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई दी है। जो अब सही साबित हो रही है नज़र आ रही है…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!