Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजनही रहे उद्योजक दत्तात्रय गवळी

नही रहे उद्योजक दत्तात्रय गवळी

उद्योजक दत्तात्रय गवली के निधन से तुलजापुर में शोक

तुलजापुर दिनांक 17 डॉ. सतीश महामुनि

त्रिशूल संगीत केंद्र के निदेशक और तुलजापुर के संगीत पारखी दत्तात्रेय पांडुरंग गवली का 64 वर्ष की आयु में संक्षिप्त बीमारी के कारण निधन हो गया।राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और औद्योगिक क्षेत्रों के लोग अंत्यसंस्कार में उपस्थित थे l

उनका मुख्य व्यवसाय त्रिशूल संगीत और मंडप ठेकेदार था l इस व्यवसाय में उनका अधिकांश समय तुलजापुर सहित महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में विशाल आयोजनों में योगदान रहा है।क्योंकि उनके पास पिछले 60-70 वर्षों से मराठी हिंदी संगीत गीतों और अन्य फिल्म संबंधी जानकारी का खजाना है, इसलिए उन्हें संगीत पारखी के रूप में जाना जाता है। पुण्यतिथि के अवसर पर पिछले तीन से चार वर्षों से सोशल मीडिया पर उनके प्रसारण और सिनेमा के क्षेत्र में एक कलाकार का जन्मदिन बुजुर्गों के लिए रुचि का विषय रहा है /

अंत्यसंस्कार के दरम्यान स्थानिक लोकप्रतिनिधी और सामाजिक कार्यकर्ता कलाकार के उपस्थिती मे हुई शोक सभा मे काँग्रेस के जिल्हाध्यक्ष धीरज पाटील, ज्येष्ठ नेता माधव कुतवळ, पूर्व सिनेट सदस्य संभाजी भोसले, बीजेपी जिल्हाचिटणीस गुलचंद व्यवहारे, संस्कार भारती सतीश महामुनी, युवा स्पंदन अध्यक्ष महेंद्र कावरे, प्रकाश मगर आदींनी इस वक्त श्रद्धांजली अर्पित की माजी आमदार अमर राजूरकर अंत्यसंस्कार में सम्मिलित हुए थे /

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!