
Weather Update : मानसून ट्रफ लाइन अभी राजस्थान से दूर है। मौसम विभाग ने 14 जुलाई का मौसम अपडेट जारी किया है। जिसमें मौसम विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में Yellow Alert जारी किया है। राजस्थान के इन 7 जिलों में 30 मिनट में हल्की सी मध्यम बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, भरतपुर जिले में कहीं-कहीं तेज सतही हवा, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की सी मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH की गति से हवाएं चलेंगी।
प्रदेश में सर्वाधिक बारिश बूंदी में दर्ज
बीते 24 घंटे में बूंदी में 86 मिलीमीटर और श्रीगंगानगर के मुकलावा में 97 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा पिलानी में 64.2, कोटा में 18 और जयपुर में 19.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
मानसून सीजन के 9 दिन में बीसलपुर बांध में 61 सेमी पानी की आवक
बीसलपुर बांध के कैचमैंट एरिया में बारिश का दौर जारी होने के बाद बांध में पानी की आवक का दूसरा दौर शुरू हुआ है। बीते 24 घंटे में शनिवार शाम 6 बजे तक बांध में 18 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। बांध का जल स्तर 310.09 आरएल मीटर से बढ़ कर 310.27 आरएल मीटर दर्ज किया गया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस मानसून सीजन में 4 जुलाई से बांध में पानी की आवक शुरू हुई है और मानसून सीजन के 9 दिन में बांध में 61 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। हालांकि त्रिवेणी से पानी की आवक शुरू होने का इंतजार जल संसाधन विभाग के इंजीनियर कर रहे हैं।