
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत जिला सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के कुछ बिन्दुओं के अनुमोदन संस्तुति हेतु जिलाधिकारी कक्ष में बैठक आहुति की गयी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 एश्वर्य राज लक्ष्मी व समाज कल्याण विभाग प्रभारी पंकज पटेल द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम विषयक वित्तीय वर्ष-2025 में योजनान्तर्गत आवंटित धनराशि, व्यय धनराशि पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा एवं आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु अपराध की प्रकृति व उत्पीड़ित व्यक्तियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशि का अनुसूचित जाति/जनजाति के कल्याणार्थ सदुपयोग किया जाय। जिलाधिकारी ने जिला सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति के सदस्यों की बातों/सुझावों को सुनते हुए उनके समुचित निवारण पर बल दिया।

अभ्युदय कोचिंग योजना प्रभारी पंकज पटेल ने आईएएस/पीसीएस, नीट, जेईई, एनडीए/सीडीएस, में अध्ययन हेतु प्राप्त छात्रों के आवेदनों व अध्यापन हेतु प्राप्त विषय विशेषज्ञों के आवेदनों से अद्यतन जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई से नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसमें जिलाधिकारी सहित जनपदीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मोटीवेशनल व अन्य विषयों की कक्षाएं ली जाएगी। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रया एवं नवसंचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चकगुमानी बीरमपुर में अध्यापकों की नियुक्ति होने तक विषय विशेषज्ञों को इम्पैनल्ड किये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिस उद्देश्य इन विद्यालयों व अभ्युदय काचिंग की शुरूआत की गयी है। वह तभी साकार होगा। जब शिक्षक पूर्ण मनोयोग व समर्पित भाव से पढ़ाये व छात्र लगन व धैर्य से पढ़े। उन्होंने कहा कि छात्रों के सुगम अध्ययन हेतु जो भी आवश्यकताएं है, उनकों यथासम्भव पूर्ण किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि विगत वर्ष में जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप कुछ छात्र विभिन्न परीक्षाओं में सफलता अर्जित किये। इस नवीन शैक्षिक वर्ष में हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि छात्र गम्भीरता से पढ़ते हुए अपने वांछित लक्ष्य को प्राप्त करें। बैठक में विषयक विशेषज्ञ इम्पैनलमेंट व पर्यवेक्षण समिति के सदस्य प्राचार्य केएनपीजी प्रो0 रमेश चन्द्र यादव, डॉ0 उमेश्वर प्रभात सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजेश सिंह जिला आबकारी अधिकारी अरूण कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि रमेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी भान सिंह, डिप्टी कलेक्टर विकास यादव, कोर्स कॉडिनेटर संतोष कुमार चौरसिया, आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।