
झज्जर: लॉरेंस बिश्नोई धीरे-धीरे समाज के लिए खतरा बनता जा रहा है। ताजा मामला हरियाणा के झज्जर का है। यहां लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के खासमखास की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई और हमलावर फरार हो गए। हमलावरों की संख्य तीन से चार बताई जा रही है। हमलावर बाइक पर सवार थे और हेलमेट पहने हुए थे। पुलिस इसे गैंगवार का नतीजा बता रही है और हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज ढूंढ रही है।
पांच गोलियां मार भागे: गुरूवार देर शाम झज्जर शहर का दिल्ली गेट क्षेत्र अंधाधुंध गोलियों की गूंज से थर्रा उठा। बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने हनुमान मंदिर के पास अपने निजी कार्यालय में अपने साथियों के साथ बैठे राव अनुज नामक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। अनुज को करीब पांच गोलियां लगीं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक अनुज को उसके साथी झज्जर के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया।