अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. नए आदेश के मुताबिक, चुनाव संपन्न होने तक शासन में तैनात अधिकारी अवकाश नहीं ले सकेंगे.
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | 2024 लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. कुल 7 चरणों में मतदान होना है. लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. नए आदेश के तहत यूपी में चुनाव संपन्न होने तक शासन में तैनात अधिकारी अवकाश नहीं ले सकेंगे. सभी अधिकारियों को छुट्टी लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनुमोदन जरूरी होगा.
शासन के आदेश में क्या?
अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. नए आदेश के मुताबिक, चुनाव संपन्न होने तक शासन में तैनात अधिकारी अवकाश नहीं ले सकेंगे. गोयल ने शासन के समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को निर्देशित किया है कि अपरिहार्य स्थिति में सीएम योगी के अनुमोदन पर ही छुट्टी दी जा सकेगी.
विभागों के स्तर पर अमल में लाया जा रहा
अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने शासन के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि फील्ड में तैनात किसी भी अधिकारी का इस अवधि में अवकाश स्वीकृत न किया जाए. विभागों के स्तर से इस पर अमल शुरू कर दिया गया है. अब लोकसभा चुनाव पूरे होने तक किसी अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी.
मायूस हुए अफसर
शासन के इस आदेश के बाद गर्मियों में छुट्टी का प्लान बना चुके कई अफसर मायूस हो गए हैं. कुछ अफसरों ने तो फ्लाइट और होटल की टिकट भी बुक करा लिया था. आदेश इतने बड़े अफसर की तरफ से जारी हुआ है कि कोई छोटा अफसर अपनी फाइल भी वहां भेजने की हिम्मत नही करेगा.