स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | कानपुर में अकबरपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजाराम पाल मंगलवार को नामांकन कराने पहुंचे। राजाराम पाल पूरे जोर शोर से अपने समर्थकों के पास पहुंचे थे। राजाराम पाल के साथ नामांकन कक्ष में सतीश निगम, नीरज सिंह, तेजबहादुर पाल, नरेश चंद्र त्रिपाठी गए।
अंदर जाने से सपाइयों को रोका तो काटा हंगामा
अकबरपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी नामांकन कराने के लिए हुजूम के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पर पहुचे थे। मस्जिद के पास लगी बैरिकेटिंग के पास पुलिस ने सभी को रोक दिया केवल प्रत्याशी राजाराम पाल समेत पांच लोगों को अंदर जाने दिया। प्रत्याशियों को वहीं रोकने पर समर्थक पुलिस पर भड़क गए। सपा नेत्री नीलम रोमिला और समर्थक एसीपी अर्चना सिंह से बहस शुरू हो गई। काफी देर बहस होने के बाद सपाई शांत हो गए पुलिस ने किसी भी समर्थक को अंदर जाने नहीं दिया।
अमिताभ को रोका तो जमीन पर धरने पर बैठ गए कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा
मंगलवार को नामांकन को लेकर पूरे गहमागहमी बनी रही। सपा प्रत्याशी समर्थक जहां पुलिस से भिड़ गए, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। कई बार हंगामे की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस ने मामला संभाल लिया। कानपुर नगर सीट से नामांकन कराने के लिए जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्र की पुलिस से उस समय बहस हो गई जब उन्होंने प्रस्तावक सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को अंदर जाने से रोक दिया। आलोक अपने साथ अमिताभ बाजपेई को बैरिकेडिंग के अंदर लेकर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस पांच से ज्यादा लोगों को अंदर जाने पर रोक लगा रही थी। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्र नरौना चौराहा जमीन पर धरने पर बैठ गए। आलोक ने कहा जब मेरे प्रस्तावक नहीं जा सकते तो मैं भी नहीं जाऊंगा, यहीं बैठा रहूंगा। काफी देर बाद पुलिस ने उन्हें अंदर जाने दिया।