Wednesday, May 21, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजस्वराज इंडिया न्यूज पर सुबह 12 बजे की ब्रेकिंग न्यूज एक साथ……पूरी...

स्वराज इंडिया न्यूज पर सुबह 12 बजे की ब्रेकिंग न्यूज एक साथ……पूरी ख़बर यहाँ से पढ़ें

सुबह 12 बजे की बड़ी खबरें…… स्वराज इंडिया ………….

लखनऊ– बीएसपी ने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की, मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव प्रत्याशी बनाए गए, बदायूं से मुस्लिम खां प्रत्याशी बनाए गए, बरेली से छोटे लाल गंगवार प्रत्याशी बनाए गए, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा बीएसपी प्रत्याशी, फर्रूखाबाद से क्रांति पांडे, बांदा से मयंक द्विवेदी प्रत्याशी, डुमरियागंज से ख्वाजा शमशुद्दीन बीएसपी प्रत्याशी, बलिया से लल्लन सिंह यादव बीएसपी प्रत्याशी, जौनपुर से श्रीकला सिंह प्रत्याशी बनाई गईं, धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला जौनपुर से प्रत्याशी, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह, वाराणसी से अतहर जमाल लारी. स्वराज इंडिया

लखनऊ– हरियाणा पुलिस ने साइबर जालसाज़ों को पकड़ा, लखनऊ के ठाकुरगंज में दबिश देकर उठाया, रिंग रोड निवासी साहिल और उसके साथी को उठाया, हरियाणा पुलिस ले गई दोनों युवकों को अपने साथ, दोनों पर साइबर जालसाज़ी का है आरोप, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला.स्वराज इंडिया

सहारनपुर – प्रियंका गांधी कल सहारनपुर में करेंगी रोड शो, प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करेंगी, कल विमान से सरसावा हवाई अड्डा पहुंचेंगी प्रियंका, हेलीकॉप्टर से सिद्ध पीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर जाएंगी, मां शाकम्भरी देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगी, पूजा अर्चना कर माँ शाकम्भरी देवी का आशीर्वाद लेंगी, सड़क मार्ग से गोल कोठी पहुंच कर जैन मंदिर जाएंगी, जैन मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगी प्रियंका गांधी, इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी, गोल कोठी से गुरूद्वारा रोड तक रोड शो करेंगी प्रियंका, गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मत्था टेककर अरदास भी करेंगी, प्रियंका के रोड शो में यूपी प्रभारी अविनाश पांडे रहेंगे मौजूद.

आगरा– पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान के नाती दिव्यांश पर आरोप, पूर्व मंत्री के नाती पर युवती को कार से कुचलने का आरोप, कार से कुचलने की कोशिश का लाइव सीसीटीवी वायरल, युवती उसके पिता को कुचलने की कोशिश करते दिखी कार, दिव्यांश पर एक तरफा प्यार में परेशान करने का आरोप, देर रात लखनऊ से आगरा अपने घर आई हुई थी युवती, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम, तहरीर,सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई में जुटी पुलिस, आगरा में थाना शाहगंज साकेत कॉलोनी रोड का मामला.

बरेली– न्यायिक अधिकारी की गाड़ी रोक कर बदतमीजी करना पड़ा महंगा, न्यायिक अधिकारी की शिकायत के बाद एसएसपी हुए सख्त, एसएसपी ने इंस्पेक्टर,एसआई, 2 कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर, एसएसपी ने चारों के निलंबन की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी , कल नामंकन के दौरान न्यायिक अधिकारी से की थी बदतमीजी, शिकायत के बाद एसएसपी ने सभी की शुरू कराई जांच, कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का था मामला.

हमीरपुर– उड़नदस्ता टीम ने 2 लाख 66 हजार रुपए किए जब्त, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चल रही चेकिंग , बैरियर लगाकर उड़नदस्ता,पुलिस को टीम कर रही चेकिंग, डीएम के निर्देश पर चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान, चेकिंग के दौरान कार से मिले 2 लाख 66 हजार बरामद, रुपये की सही जानकारी न देने पर पुलिस ने किये जब्त, मझगांव के गिरवर इलाके में चेकिंग दौरान किया जब्त.

प्रयागराज– श्रीकृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह मामले में सुनवाई आज, इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी मामले की सुनवाई, मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 अलग-अलग मामल, 18 अलग-अलग मामलों की हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई, पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों के वकीलों ने पेश की थी दलीलें, सिविल वाद की पोषणीयता के बिंदु पर चल रही सुनवाई, जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई.

गाजियाबाद– 16 मुकदमों के आरोपी ने बीजेपी का थामा दामन, 16 मुकदमों का आरोपी गुलज़ार अल्वी बीजेपी में शामिल, लूट, बलवा, आर्म्स एक्ट और चोरी के 16 मुकदमें हैं, दिल्ली, गाजियाबाद, बागपत में दर्ज हैं अल्वी पर केस, बीएसपी से सभासद गुलजार अल्वी बीजेपी में शामिल, प्रत्याशी अतुल गर्ग की मौजूदगी में ज्वाइन कराई भाजपा.

आगरा– शॉर्ट सर्किट से आइसक्रीम की 3 गाड़ियों में लगी आग, बर्फ जमाने को लेकर लगा दिया था चार्जिंग में, आग के चलते लाखों रुपये का हुआ नुकसान, मोहल्ले वालों ने पानी डालकर आग को बुझाया, राजस्थान की बताई जा रही है आइसक्रीम की गाड़ियां, खैरागढ़ थाना क्षेत्र के उंटगिर रोड की घटना.

कानपुर– बर्रा में संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में लगी आग, आग से किरायेदार दंपत्ति गंभीर रूप से झुलसे, झुलसे पति-पत्नी को उर्सला में कराया गया भर्ती, आग से स्कूटी,बाइक समेत अन्य सामान जलकर राख, मकान के एक अन्य किरायेदार के आग लगाने की आशंका, आग पर काबू पाने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 3 इलाके का मामला.

सीतापुर – रोडवेज बस ड्राइवर व मैजिक ड्राइवर के बीच मारपीट, मारपीट के बाद सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, गुस्साए ड्राइवर ने चौराहे पर बस खड़ी कर लगाया जाम, जाम लगाने से कस्बे में घंटों बाधित रहा मुख्य मार्ग, सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे की घटना.

अलीगढ़– राह चलती बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, जानलेवा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर किया घायल, कुत्तों ने दौड़कर बच्ची को जमीन पर गिरा कर किया घायल, स्थानीय लोगों ने बच्ची को आवारा कुत्तों से बचाया , बच्ची को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, अलीगढ़ के सासनी गेट थाना इलाके का मामला.

रायबरेली– लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल के निर्माण में हो रही धांधली, ठेकेदार द्वारा बीम में पुराने ईंट डालकर किया जा रहा निर्माण, ग्रामीणों ने किया विरोध, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुल का निर्माण संजय सिंह ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है, सलोन विकासखंड के तरकोल गांव स्थित सई नदी का मामला.

पीलीभीत– चुनाव में नामांकन के बाद होटल स्वामियों की मौज, बिना पहचान के कई होटल बाहरी लोगों से हुए फुल, अधिकारियों ने बाहरी लोगों की होटलों में नहीं कराई पहचान. आधा दर्जन से ज्यादा होटलों पर बाहरी लोगों ने डाला ढेरा, शहर के कई नामचीन होटलों पर बाहरी लोगों का ढेरा.

बुलंदशहर– हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से किसान की दर्दनाक मौत, किसान नासिर गेहूं की फसल की कटाई करने जा रहा जंगल, रास्ते में जर्जर बिजली का तार किसान पर टूटकर गिरा, बुलंदशहर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के बगठारी गांव की घटना.

कानपुर देहात– तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, पिता की मौके पर मौत, पुत्र गंभीर रूप से हुआ घायल, विपरीत दिशा से आ रहे नशे में धुत था कंटेनर चालक , कंटेनर ड्राइवर घटना कर कंटेनर लेकर मौके से फरार, पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक समेत चालक को पकड़ा, पुलिस ने घायल पुत्र को अस्पताल में कराया भर्ती, अकबपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!