Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकासगंज में नहर में नहाने गए 9 लोग डूबे, चार युवकों को...

कासगंज में नहर में नहाने गए 9 लोग डूबे, चार युवकों को निकाला बाहर, रेस्क्यू जारी

कासगंज में नहाने के दौरान नदरई नहर में 9  युवक डूब गए है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. कुछ बच्चों के सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. 

उत्तर प्रदेश के कासगंज में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. नहर मे नहाने के दौरान नौ लोग डूब गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को नहर से बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य में जुट गई. जिनमें से चार लोगों को नहर के बाहर निकाल गया है जिनमें अस्पाल में भर्ती कराया गया है.  पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि नहर में डूबने वालों की उम्र 14 साल से 22 साल के बीच बताई गई है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले मे आगे की कार्रवाई कर रही है.

कासगंज जनपद के कासगंज नगर थाना क्षेत्र में ततारपुर गुरुवार को नहर में नहाने के दौरान नौ लोग डूब गए. बताया गया कि नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से नौ लोग डूब गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे लोगों मे से चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि पांच लोगों अब भी लापता हैं जिनकी रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है. डूबने वाले लोग एटा जनपद के नगला पोता के बताए जा रहे हैं.

मामले पर क्या बोलें अधिकारी? 
इस संबंध में कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पीएसी के गोताखोर और फ्लड यूनिट के जवान स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. नहर से चार लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया है.  कासगंज की जिला अधिकारी सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक मौके पर रेस्क्यू ओपरेशन का नेतृत्व कर रही हैं. कासगंज की जिला अधिकारी सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ततारपुर नहर पर डूबे हुये 5 युवकों को बचाने के रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण कर रही हैं. कासगंज में ततारपुर स्थिति हाजरा नहर में डूबे 5 युवकों में सलमान पुत्र यूनुस, शाहिद  पुत्र हमीद, जाहिद पुत्र मेहंदी हसन, आसिफ पुत्र अकील, अभिषेक पुत्र नामालूम का नाम शामिल हैं.  ये सभी एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला पोता के रहने वाले हैं और कासगंज स्थिति झूला पुल देखने आए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!