मनामा हॉस्पिटल में आए मरीजों के साथ इलाज के नाम पर वसूला जाता है लाखो रुपए और तो और मरीज की बीमारी कुछ और इलाज कुछ और किया जाता है जिससे मरीज ठीक होने के बजाय मौत के मुंह में चला जाता है
स्वराज इंडिया न्यूज | मनामा हॉस्पिटल का दबंग संचालक नौशाद अहमद और बहरीन में बैठा हुआ मामा फारूक खाली पड़ी जमीनो पर अवैध कब्जा करने का भी काम करते हैं
अब आपको बताते हैं की किस तरह अवैध तरीके से चला रहा मनामा हॉस्पिटल का संचालक नौशाद अहमद और मामा फारूक अहमद खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करता है दरअसल भू माफिया हाजी अज्ज़न और शौकत बिल्डर के इन लोगो के संरक्षण में जमीन कब्जाने का काम करता है
सूत्रों के मुताबिक मनामा हॉस्पिटल का दबंग संचालक नौशाद अहमद अतीक अहमद का भी जेल में बैठे इरफान सोलंकी और भू माफिया अतीक अहमद का भी संरक्षण प्राप्त था
सूत्रों के मुताबिक जब अतीक अहमद वोट मांगे के लिए कानपुर आया था तो मनामा हॉस्पिटल का दबंग संचालक नौशाद अहमद साथ साथ नजर आया था
योगी जी ने तो इन सभी भू माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए सभी को मिट्टी में मिला दिया लेकिन भू माफिया नौशाद अहमद और बहरीन में बैठा हुआ मामा फारूक अहमद पर कब होगी शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही
फिलहाल बहुत ही जल्द कानपुर एसीएमओ डॉक्टर सुबोध प्रकाश यादव द्वारा अवैध मनामा हॉस्पिटल पर जल्द हो सकती है कार्यवाही