Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजराम नगरिया माघ मेले में भीषण आग

राम नगरिया माघ मेले में भीषण आग

50 से अधिक दुकानें ख़ाक, सात झुलसे, एक की मौत, कई लापता

स्वराज इंडिया
फर्रुखाबाद।

गंगातट पांचाल घाट पर लगे माघ मेला रामनगरिया में गुरुवार आधीरात के बाद आग लग गईं। इसमें 50 से अधिक कल्पवासियों की राऊटी व दुकानें जल गईं। दो-तीन रसोई गैस सिलेंडर फट गए व दो बाइके जल गईं। घटना में झुलसे सात लोगों लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

डीएम व एसपी के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने एक किशोर को मृत अवस्था में मोर्चरी में रखवा दिया। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार सुबह पुल पर जाम लगा दिया। कई बच्चों के गायब होने की बात कही जा रही है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है। किशोर के परिजन बेहाल हैं।

कादरीगेट थाने के पाचाल घाट स्थित रामनगरिया में गुरुवार रात अचानक आग लग गईं। इसमें 50 से अधिक दुकानें व झोपड़ी जलकर राख़ हो गईं। घटना के वक़्त अधिकांश लोग अपनी राऊटी में गहरी नींद में सोए थे। कुछ लोगों ने शोरगुल करके मेलार्थियों को जगाया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

घटना होते ही मेले में चीखपुकार के साथ भगदड़ मच गईं। लोग अपने को बचाने के लिए राऊटी छोड़कर भागने लगे। कुछ लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी पहूंच गईं। करीब दो घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

आग में जयवीर (26) निवासी बिछवा जिला मैनपुरी, रामकिशन (52) निवासी अलापुर राजेपुर, मनीष (23) निवासी बछावा जिला हरदोई, कौशल किशोर (76) निवासी बेहटा गोकुल जिला हरदोई, शिवरतन (32) निवासी सरैया थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर, लीलादेवी (60) निवासी शिवमोहन नगर जिला हरदोई झुलस गए।

सभी घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया। जहाँ से जयवीर, सत्यवती व रामकिशन की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रसोई गैस सिलिंडर फटने से अधिक बडी घटना होना बताया जा रहा है। डीएम डॉ वीके सिंह, एसपी विकास कुमार, एसडीएम गजराज सिंह, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, सीएमओ अवनीन्द्र कुमार आदि अधिकारी लोहिया अस्पताल पहुंचे। घायलों का हालचाल जाना।

डीएम व एसपी के मेले में पहुंचने से पहले पुलिस ने एक झोपड़ी में झूलसकर मृत मिले पंचालघाट निवासी राजेश पंडा के 14 साल के पुत्र गोविन्द को उठाकर मोरचरी में भिजवा दिया। परिजन सुबह तक अस्पताल और पुलिस के चककर लगाते रहे। गुस्साए लोगों ने पुल पर जाम लगा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!