
स्वराज इंडिया रिपोर्ट लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने आज 17 फरवरी 2024 को पूरे प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम व फोटो के साथ एक एडमिट कार्ड दिखा. यह एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सनी लियोनी के नाम व फोटो वाले इस एडमिट पर एग्जाम सेंटर कन्नौज मिला है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस एडमिट कार्ड ने सनसनी मचा दी है.