
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के काशी महानगर की बैठक बुधवार को अस्सी स्थित श्री रामानुज कोट प्रांगण में हुई। मुख्य वक्ता प्रदेश के प्रभारी राजू भारद्वाज ने बताया कि डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के निर्देशानुसार महाकुंभ में 90 हजार राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा के लिए मौजूद रहेंगे। परिषद महाकुंभ में थ्री लेयर के टेंट में 10 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था के साथ ही दो लाख लोगों को प्रतिदिन भोजन कराएगी।
प्रभारी ने बताया कि एक लाख लोगों के लिए कंबल, दवा, मेडिकल, चेकअप की व्यवस्था की गई है। बैठक में महाकुंभ की तैयारियों के साथ ही 16 दिसंबर को डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के काशी आगमन की तैयारियों की समीक्षा हुई। तय हुआ कि 24 और 25 जनवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय विराट हिंदू महासम्मेलन भी होगा। काशी महानगर से भी महाकुंभ के लिए अन्य जरूरी चीजों को भेजने के लिए योजना पर तरीके से कार्य करने के लिए बैठक में चर्चा हुई।
प्रदेश सरकार से निवेदन किया गया कि कुंभ के परिक्षेत्र में गो मांस खाने वाले, सनातन को हीं मानने वालों का प्रवेश वर्जित किया जाए। इस दौरान संजय दुबे, अशोक सिंह, आनंद दुबे, मल्लू राजभर, श्रवण कुमार मौर्य, हरिनाथ सिंह, संतोष निगम, रिंकू देववंशी उपस्थित रहे।