यूपी में सोमवार देर रात पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. कानपुर में तैनात जेसीपी नीलाब्जा चौधरी को लखनऊ पीएसी मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजनिंग) के पद पर भेजा गया है. वहीं वाराणसी में पीएसी में तैनात डीआईजी विपिन मिश्र को कानपुर जेसीपी के पद पर भेजा गया. इसी तरह कानपुर 37वीं वाहिनी कानपुर के सेनानयक पद पर तैनात कमलेश कुमार दीक्षित को लखनऊ में पुलिस उपायुक्त बनाया गया. जबकि पीएसी मुख्यालय में तैनात डीआईजी सुरेश्वर को डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय. पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय चंद्र प्रकाश द्वितीय को पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय बनाया गया है
