
कानपुर में तेज बहाव में समा गए, गोताखोर बचाने के लिए कूदे तो मिले तीनों के शव मिले
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर।
कानपुर में गर्मी में गंगा नहाने गए तीन भाई-बहनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह अरौल थाना क्षेत्र के आकिन घाट पर हुआ। अधिक गहराई में उतरने के चलते तीनों तेज बहाव में आ गए और गंगा में समा गए। चीख-पुकार सुन घाट पर मौजूद लोग और गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाई। उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों डूब गए थे। इसके बाद अरौल थाने की पुलिस और ACP बिल्हौर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाला। तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अरौल थाना क्षेत्र के आकिन पुरवा में रहने वाले हरि प्रसाद और फूलचंद सगे भाई हैं। हरि प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उनके दो बच्चे ज्ञान गौतम (6), प्रिया (10) और उनके भाई फूलचंद की बेटी एकता (6) घर में बिना बताए आकिन घाट पर नहाने पहुंच गए थे। सुबह 9:45 बजे नहाने के दौरान तीनों बच्चे गंगा में ज्यादा गहराई में उतर गए। तेज बहाव की चपेट में आने से गंगा में डूब गए।

दोनों भाइयों के बीच इकलौता बेटा था गौतम
फूलचंद और हरि प्रसाद दोनों सगे भाई हैं। हरि प्रसाद की चार बेटियां ज्योति, छोटी, बिट्टा, कोमल प्रिया और फूलचंद की पांच बेटियां अंजलि, सलोनी, कांति, एकता और काजल के बीच ज्ञान गौतम हरि प्रसाद का इकलौता बेटा था।
