Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशऔरैया जिले में अमर उजाला के प्रभारी सहित 2 पर मुकदमा

औरैया जिले में अमर उजाला के प्रभारी सहित 2 पर मुकदमा

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो

कानपुर। अमर उजाला में औरैया जिले के हालत ठीक नहीं बताए जा रहे हैं। यहां अमर उजाला ने जिले के सेकेंड इंचार्ज विवेक विश्नोई को जिला का कार्यवाहक प्रभारी बना दिया। उन्होंने जमीन पर अवैध कब्जे की सीरीज शुरू कर दी। विशाल सिंह को खबरें लिखने का जिम्मा मिला। कई खबरें कब्जे की सही थीं। ऐसे में कब्जे धारक अमर उजाला कार्यालय से लेकर तहसील तक के चक्कर काटने लगे। इस बीच पुलिस की जमीन पर कब्जे की खबर छाप दी गई जबकि एसपी चारू निगम का स्पष्ट कहना था कि वहां हम जमीन देख रहे थे लेकिन चिह्नित नहीं की थी और दूसरी जगह काकोर में मालखाना और थाना बनाने को चिह्नित की गई।इस जमीन पर जिले के एक धन्नासेठ का बहुत बड़ा स्कूल है और उनकी ही प्लाटिंग है, खबर का उद्देश्य सिर्फ उनको टारगेट करना था। लेकिन खबर से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया और एसपी ने तत्कालीन जिला प्रभारी विवेक विश्नोई को नोटिस दिया लेकिन नोटिस का जवाब जिला प्रभारी ने नहीं.दिया ऐसे में पुलिस मीडिया सेल प्रभारी ने अमर उजाला के कार्यवाहक जिला प्रभारी विवेक विश्नोई और रिपोर्टर विशाल सिंह पर दिबियापुर थाने में धारा 353(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

अब अमर उजाला में हड़कंप मचा है। उधर नोटिस मिलने के बाद अमर उजाला ने कन्नौज से तारिक इकबाल को औरैया भेज दिया है। अभी तक यह निर्धारित नहीं किया गया की तारिक इकबाल या विवेक विश्नोई में से कौन जिला प्रभारी का काम देखेंगे,फिलहाल अमर उजाला में हड़कंप का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!