मिली शोहरत, खूब कमाया पैसा, फिर अचानक हो गए गायब!

स्वराज इंडिया
मुंबई। इंटरनेट ने रातोरात कईयों को स्टार बनाया है. कई आज भी हिट हैं तो कोई लाइमलाइट से दूर. किसी को शोहरत मिली, तो कोई फेम संभाल नहीं पाया.
2019 में रानू मंडल का रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते हुए वीडियो क्या वायरल हुआ. वे स्टार बन गईं. हिमेश रेशमिया ने गाने का मौका दिया. रानू कई शोज में दिखीं. पर आज लोग उनका मजाक उड़ाते हैं.
बसपन का प्यार गाकर फेमस हुआ ये लिटिल स्टार रातोरात वायरल हुआ. बादशाह ने सहदेव दिर्दो को अपने साथ गाने का मौका दिया. वायरल बॉय सहदेव बसपन का प्यार गाने के बाद खास कमाल नहीं कर पाए.
2019 में आंख मारकर अचानक वायरल हुई प्रिया प्रकाश वारियर के एक वक्त चर्चे थे. उनकी मुस्कान और विंक की दुनिया दीवानी थी. फिल्म ओरु उदार लव के गाने में 10 सेकंड की क्लिप ने प्रिया को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया था. पर वे अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं. वे साउथ मूवीज में नजर आती हैं. पर खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई हैं.
टिकटॉक पर अपने डांस का धमाल दिखाकर स्टार बनीं अजंलि अरोड़ा बेहद हिट हैं. अंजलि ने कच्चा बादाम गाने पर डांस किया था, जिसके बाद वे रातोंरात स्टार बनीं.