Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजयूपी में प्रमोशन के इंतजार में बैठे हजारों बेसिक शिक्षक

यूपी में प्रमोशन के इंतजार में बैठे हजारों बेसिक शिक्षक

पदोन्नति प्रक्रिया की बीती वर्षगांठ नहीं हुई तरक्की

बीते वर्ष फरवरी में परिषद के सचिव ने जारी किया था प्रोन्नति आदेश

प्रमोशन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथियों की हुई थी घोषणा पर नहीं हुआ कोई काम

स्वराज इंडिया
कानपुर । बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन सेवारत प्राथमिक सहायक शिक्षकों की पदोन्नति/प्रमोशन प्रक्रिया शुरू होने के एक साल बाद भी नहीं हो सकी है। पहले विभागीय उदासीनता एवं अब वरिष्ठता सूची व प्रमोशन में टीईटी सम्बन्धी प्रकरण हाईकोर्ट में जाने के कारण शिक्षकों की पदोन्नति अब तक नहीं हो सकी है। इससे शिक्षकों में गहरी निराशा है। बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों की प्रमोशन सम्बन्धी बहुप्रतीक्षित मांग पर गौर करते हुए फरवरी 2023 में प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षकों की प्रमोशन सम्बन्धी प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां घोषित की थी। जारी टाइमलाइन के अनुसार प्रमोशन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होकर 30 अप्रैल को समाप्त होनी थी। पदोन्नति में न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा का अनुभव तथा ज्येष्ठता को आधार बनाया गया था।
वरिष्ठता सूची बनाने में ही लगे महीनों- बिडंबना यह रही कि प्राथमिक सहायक शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची बनने में ही बीएसए को महीनों लग गए। परिषद सचिव को एक के बाद एक कई आदेश जारी करने पड़े।आखिर में पदोन्नति में टीईटी व ज्येष्ठता सूची को लेकर प्रकरण हाईकोर्ट में चला गया है। हाईकोर्ट ने प्रकरण में जवाब तलब किया है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि प्रमोशन प्रक्रिया में रोक नहीं लगाई गई है लेकिन प्रमोशन हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन होगा।
लग जाएगी आचार संहिता-
जानकार बताते हैं कि यदि हाईकोर्ट के निर्देश पर शासन एनसीटीई के प्रमोशन में टीईटी की अनिवार्यता के सम्बन्ध में कोई निर्णय कर भी लेगा तो भी अब प्रमोशन होना मुश्किल दिख रहा है। तर्क दिया जा रहा है कि विभाग अब भी किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं दिख रहा है।
यह थी प्रमोशन सम्बंधी महत्वपूर्ण तिथियां-
■ 15 फरवरी 2023- पोर्टल पर कार्यवाहियों का विवरण अंकित होना
■ 20 फरवरी 2023- एनआईसी द्वारा विकसित पोर्टल पर अनंतिम ज्येष्ठता सूची का प्रकाशन
■ 21 से 27 फरवरी 2023 ज्येष्ठता सूची पर शिक्षकों की आपत्ति दर्ज कराना
■ 13 मार्च 2023 तक आपत्तियों का निस्तारण
■ 25 मार्च 2023- ज्येष्ठता सूची का प्रकाशन
■ 28 मार्च 2023 तक मानव संपदा पोर्टल पर ज्येष्ठता क्रमांक अंकित किया जाना
■ 10 अप्रैल 2023- ज्येष्ठता के आधार पर रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही
■ 15 से 20 अप्रैल 2023 पदोन्नति शिक्षकों का पदस्थापन
■ 29 अप्रैल 2023 तक कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण किया जाना
■ 30 अप्रैल 2023 पदोन्नत शिक्षकों का विवरण पोर्टल पर अपडेट किया जाना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!