Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजदूरदर्शन का मशहूर धारावाहिक ‘शक्तिमान’ फिर चर्चा में...

दूरदर्शन का मशहूर धारावाहिक ‘शक्तिमान’ फिर चर्चा में…

मुकेश खन्ना के बाद अब शक्तिमान बनकर तम राज किलविश की अंधेरी दुनिया से सबको बचाने की जिम्मेदारी रणवीर सिंह अपने कंधों पर उठाने जा रहे हैं। वह फिल्मी पर्दे पर जल्द ही शक्तिमान की भूमिका अदा करेंगे। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी और कब सिनेमाघरों में ये फिल्म दस्तक देगी जानिये फिल्म से जुड़ी हर डिटेल।
नई दिल्ली। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शोज की यादें आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। रामायण से लेकर महाभारत और शक्तिमान जैसे पौराणिक और सुपर हीरो शो ने 90 के दौर के बच्चों का बहुत मनोरंजन किया है। 1997 में टीवी पर ऑनएयर हुए शो ‘शक्तिमान’ का प्रभाव उस जनरेशन पर काफी गहरा रहा है।
हालांकि, अब फाइनली तीन साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को रणवीर सिंह के रूप में एक नया शक्तिमान मिलने जा रहा है, जो समराज किलविश को अब बड़े पर्दे पर धूल चटाएगा। पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शक्तिमान की स्क्रिप्ट पर मेकर्स फिलहाल काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में शुरू होगी। रणवीर सिंह डॉन 3 की शूटिंग खत्म करने के बाद तुरंत ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
इस फिल्म को मेकर्स साल 2026 में रिलीज करेंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान साउथ डायरेक्टर बेसिल जोसेफ संभाल रहे हैं, जो इससे पहले ‘मिनल मुरली’ मलयालम फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं।

तीन पार्ट में बनने वाली ‘शक्तिमान का कितना है बजट
ओरिजिनल शक्तिमान मुकेश खन्ना अपने YOUTUBE पर आए दिन कोई न कोई वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। मुकेश खन्ना ने अपने साल 2023 में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि बड़े पर्दे पर बनने वाली शक्तिमान का बजट 200-300 करोड़ का होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि सुपरहीरो फिल्म शक्तिमान को तीन पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा।

हर एक पार्ट का बजट कम से कम 200 से 300 करोड़ तक का होगा। आपको बता दें कि टेलीविजन पर इस शो ने 1997 से लेकर 2005 तक तकरीबन 7 साल दर्शकों का मनोरंजन किया है। अब रणवीर सिंह ‘शक्तिमान’ बनकर मुकेश खन्ना को टक्कर दे पाएंगे या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा।

शक्तिमान बनेंगे रणबीर सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!